मुंबई ! सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60,600 अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 25 अंक से ज्यादा टूटकर 18,100 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा।बीएसई इंडेक्स पर एलएंडटी, टेक महिंद्रा, मारुति, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, महिंद्रा के स्टॉक में तेजी रही।
वहीं, एचडीएफसी, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एसबीआई के शेयर में गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। आईटीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। अन्य कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर 0.83 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.31 प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.24 प्रतिशत टूट गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.19 प्रतिशत का नुकसान रहा। बजाज ऑटो, रिलायंस, एसबीआई और भारती एयरटेल भी गिरावट के साथ बंद हुए।