दिल्ली में ‘रेड लाईट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान 3 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाहनों के प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के ‘रेड लाईट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान को 18 नवंबर को एक महीना हो जाएगा दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि इसको हम 15 दिनों के लिए बढ़ाएंगे ये अब 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान के अधिकारियों के साथ हमने बैठक की इसमें हमने वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश की है राय ने आगे कहा कि 18 नवंबर को समाप्त होने वाले ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 15 दिनों तक बढ़ाया जाएगा दूसरा चरण 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक लागू किया जाएगा वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर एप’ के अनुसार, दिल्ली में अधिकतर निगरानी केन्द्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार रहने के साथ ही, ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसतन एक्यूआई 396 रहा

Related Articles