दिल्‍ली-एनसीआर में जहरीली हवा से सांस लेना मुश्किल, स्‍कूल-आफिसों के लिए जारी किए गए निर्देश

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। इसको देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने अपने सरकारी दफ्तरों और स्‍कूलों को फिलहाल बंद किया हुआ है। कमीशन फार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने मंगलवार देर रात निर्देशों की लिस्ट जारी कर अगले आदेश तक के लिए पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, कालेजों व शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया 17 नवंबर की सुबह 8 बजे ही विभिन्‍न इलाकों में एक्‍यूआई का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया गया है।

aqicn.org के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली के आनंद विहार में 460, वजीरपुर 448, जहांगीरपुरी में 448, अलीपुर में 426, नरेला में 466, रोहिणी में 410, बवाना में 350, हरियाणा के फरीदाबाद में 419, चरखी दादरी 436, हिसार में 261, कुरुक्षेत्र 200 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 461, लोनी में 503, ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क-3 में 461, नालेज पार्क-5 में 653, बागपत में 355, मेरठ में 429, मुरादाबाद में 365, लखनऊ में 264 और कानपुर में 201 रिकार्ड किया गया है।

Related Articles