इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए कटआफ जारी

प्रयागराज । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश 24 नवंबर से शुरू हो जायेगा । पहले दिन यानी 24 नवंबर को बीएससी बायो के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से पहला कटआफ जारी कर दिया गया है। खास बात यह है किकाउंसिलिंग आफलाइन मोड में चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन में होगी।बीएससी प्रवेश को-कोआर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएससी बायो में 24 नवंबर को सभी वर्ग में 187 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। 25 नवंबर को ओबीसी वर्ग में 164 अथवा अधिक, एससी में 142 अथवा अधिक और एसटी में 102 अथवा अधिक अंक पाने वालों की काउंसिलिंग होगी। 26 नवंबर को बीएससी गणित में सभी वर्ग के 184 अथवा अधिक, 27 को सभी वर्ग के 174 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है।

बीकाम प्रवेश को-कोआर्डिनेटर प्रो. आरके सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 25 नवंबर को सभी वर्ग के 178 अथवा अधिक तथा एसटी वर्ग के 78 अथवा अधिक अंक वालों को बुलाया गया है। 26 को सभी वर्ग के 169 अथवा अधिक, एससी के 131 अथवा अधिक, एसटी के 68 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। 27 को ओबीसी के 160 अथवा अधिक, एससी के 128 अथवा अधिक व एसटी के 68 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 28 को ईडब्ल्यूएस के 158 अथवा अधिक, ओबीसी के 157 अथवा अधिक, एससी के 126 अथवा अधिक और एसटी वर्ग के 68 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यथियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

Related Articles