दो सालों में जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से खत्म हो जाएगा आतंकवाद: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू, एजेंसी ! जम्मू-कश्मीर में दो साल बाद आतंकवाद नहीं दिखेगा और भारत सरकार इस दिशा में काम कर रही है।उक्त बाटे बताते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही। कई लोग कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि स्थिति बहुत बदल गई है। जम्मू-कश्मीर अब नया जम्मू-कश्मीर बन गया है।

कुछ शरारती तत्व कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दो साल बाद आप देखना, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नहीं देखा जाएगा। सरकार इस दिशा में काम कर रही है और आप लोगों को इसका परिणाम दिखेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह बात ईईपीसी इंडिया नॉर्दर्न रीजन एक्सपोर्ट के पुरस्कार समारोह में कही। सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बदल गई है। कश्मीर की जनता भी नए जम्मू-कश्मीर को पसंद कर रही है। कुछ तत्व अभी भी वातावरण को अशांत करने में लगे हुए हैं परंतु बहुत जल्द उन पर भी नकेल कस ली जाएगी। कश्मीर मेंं आतंकवाद फैला रहे आतंकी संगठनों पर सुरक्षाबलों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

Related Articles