सहारनपुर । सहारनपुर जिले में गुरुवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां के गंगोह क्षेत्र में मैनपुरा गांव के दो सगे भाइयों की भोगीवाला के जंगल में गोली मार कर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सहारनपुर के गंगोह के गांव मैनपुरा निवासी प्रकाश, पुन्न, लील्लू व मुन्नु खेती का काम करते है। इसके साथ दो भाई पुन्नु व लील्लू पूजा पाठ का भी काम करते हैं। यह अपने गांव भोगी वाला की सीमी में बनाए खेत बनाए गए देव स्थान में रोजाना पूजा-पाठ करने जाते हैं। गुरुवार को भी दोनों भाई सुबह करीब पांच बजे दोनों भाई पूजा करने के लिए खेत पर गए। छोटे भाई मुन्नु ने पुलिस को बताया कि देर होने पर वह उन्हें देखने के लिए खेत पर गया तो लील्लू देव स्थान पर तथा पुन्नु खेत में मरा पड़ा मिला तथा इनके शरीर पर गोली लगी थी तथा धारदार हथियार के भी निशान पाए गए।