प्रयागराज । सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं। हादसा शहर में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में हुआ। ओमनी कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बाइक सवार 33 वर्षीय तस्लीम और 12 साल की लड़की बुसरा है।
जबकि ओमनी सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं। तस्लीम और बुसरा का रिश्ता जीजा-साली का था। वहीं घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी तस्लीम अपनी ससुराल करेली गया था। बताया जाता है कि बुधवार सुबह वह साली बुशरा को लेकर बाइक से कहीं जा रहा था। अटाला मोहल्ले में पहुंचने पर उसकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार से भिड़ गई। जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों लोग छिटक कर दूर जा गिरे, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने तस्लीम और बुसरा को मृत घोषित कर दिया। खुल्दाबाद पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है इसकी जांच की जा रही है। घायलों में वोमिनी कार का ड्राइवर भी शामिल है।