तेगा इंडस्ट्रीज के आइपीओ का रिफंड आज जारी

नई दिल्ली । माइनिंग इंडस्‍ट्रीज में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण करने वाली कंपनी तेगा इंडस्‍ट्रीज के शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है। कंपनी ने कल यानी कि, 8 दिसंबर को शेयरों के अलॉटमेंट की घोषणा की थी। कंपनी को निवेशकों से भारी मांग प्राप्त हुई थी, जिन्होंने आईपीओ को 219.04 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। जिन लोगों ने इसके आइपीओ में आवेदन किया था, और जिनको शेयर अलॉट नहीं हुआ है, उनको आज यानी कि, 9 दिसंबर से रिफंड जारी किया जाएगा। आईपीओ जारी होने के बाद, आवंटन प्राप्त करने वाले सभी आवेदकों को लिस्टिंग की तिथि पर उनके डीमैट खाते में हिस्सा प्राप्त होगा। बाकी जिन लोगों को शेयरों काआवंटन नहीं मिला है, उन्हें अधिदेश की समाप्ति तिथि को या उससे पहले अपना आईपीओ रिफंड प्राप्त हो जाएगा।आम तौर पर जब इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर शेयरों को निवेशकों के बैंक खाते में अनब्लॉक किया जाता है तो, उनको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी मिल जाता है। जिससे यह पता चलता है कि, किसी को शेयर का अलॉटमेंट मिला है या नहीं। अधिकतर लोगों को आइपीओ लेनदेन पूरा करते वक्त यूपीआइ आइडी के लिए भी रिक्वेस्ट प्राप्त होता होगा। यूपीआइ आइडी जमा करने के बाद, निवेशकों को एक वैधता अवधि प्राप्त होती है। निवेशक के खाते में ब्लॉक रकम आमतौर पर शेयर अलोकेशन के एक दिन बाद या वैधता अवधि के आखिरी दिन से पहले ही अनब्लॉक कर दी जाती है।

Related Articles