यूरोपीय देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, जर्मनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने किया शानदार स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों को दौरे पर हैं. वह जर्मनी पहुंचे. जर्मनी के बाद डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

मंत्रालय ने बताया कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे.

द्विवार्षिक आईजीसी एक अनूठा संवाद फॉर्मेट है, जिसमें दोनों पक्षों के कई मंत्रियों की भागीदारी भी देखी जाती है. यह चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज के साथ प्रधानमंत्री का पहला आईजीसी होगा और नई जर्मन सरकार का पहला ऐसा सरकार से सरकार परामर्श भी होगा. स्कॉल्ज ने दिसंबर 2021 में पदभार ग्रहण किया था. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर स्कॉल्ज संयुक्त रूप से एक बिजनेस इवेंट को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे.

 

Related Articles