उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का बोर्ड रिजल्ट कल यानी 18 जून को जारी किया जाएगा. यूपीएमएसपी की विज्ञप्ति के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा, जबकि, इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board Result 2022) की तारीख और समय की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी. साल 2021 में 10वीं में 99.53 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं में 97.88 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
अक्सर देखा गया है कि, रिजल्ट जारी होने के बाद एक ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट स्लो हो जाती है या फिर सर्वर डाउन हो जाता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए छात्र मैसेज के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं. 10वीं या 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको UP10/UP12 लिखकर स्पेस देना होगा और फिर अपना रोल नंबर लिखना होगा. इसके बाद मैजेस को 56263 पर भेजना होगा