सीतापुर। एंटी करप्शन टीम ने कृषि विभाग के फर्टिलाइजर पटल के लिपिक दिलीप कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। पूछताछ के लिए उसको नगर कोतवाली लाया गया और शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया। जानकारी हुई तो अन्य विभागीय कर्मचारी भी शहर कोतवाली पहुंचे। एंटी करप्शन टीम करीब दो घंटे से पूछताछ कर रही है।गोंदलामऊ ब्लाक के करनपुर में रहने वाले नीरज अवस्थी अपने भाई शिवांशु अवस्थी के नाम से खाद-बीज विक्रय केंद्र का लाइसेंस बनवा रहे थे। सभी जरूरी कागज तैयार कर वह जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तैनात फर्टिलाइजर पटल के लिपिक दिलीप सिंह के पास पहुंचे। शिकायतकर्ता के अनुसार, दिलीप ने 13500 रुपयों की मांग की। उसने 5500 रुपये लिपिक को दिए, लेकिन वह और रुपयों की मांग कर रहे थे। परेशान होकर नीरज ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। शिकायत मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन टीम ने लिपिक दिलीप कुमार को बीज भंडार कार्यालय से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। कर्मचारी के पकड़े जाने से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। फर्टिलाइजर लिपिक के गिरफ्तार होने की खबर पर खुदरा कृषि व्यवापारी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंचे। नीरज अवस्थी ने संगठन में भी शिकायत की थी। कृषि विभाग के कई कर्मचारी भी कोतवाली पहुंचे। एंटी करप्शन टीम आरोपित से पूछताछ में जुटी रही। कर्मचारी यहां से वहां घूमते दिखे।