बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हिमाचल पूरी तरह से तैयार है। पांच अक्तूबर का दिन ऐतिहासिक होगा और प्रधानमंत्री राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स के साथ हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ दो अन्य प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे। सोमवार को आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े ही सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे घर में आ रहे हैं। जेपी नड्डा ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए जन-जन तक पहुंचने व आमंत्रित करने की अपील की। साथ ही व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोडऩे का भी आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की, जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान और मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा के साथ ही विधायक जेआर कटवाल व सुभाष ठाकुर और मंत्री राजेंद्र गर्ग भी मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वह भीड़ खींचने वाले नेता हैं और उनका अपना करिश्मा है। उन्होंने कहा कि एम्स 247 एकड़ भूमि में बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट से आने वाले समय में आम जनता को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आम जनता में जो उत्साह देखा जा रहा है वह बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि रैली को बड़ी सफलता मिलेगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को जो कुछ भी चाहिए वह दिया है। मोदी ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क और एक मेडिकल डिवाइस पार्क दिया, जो स्वास्थ्य के मामले में राज्य की क्षमताओं को और बढ़ाएगा। बैठक में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हिमाचल पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अक्तूबर को प्रस्तावित भव्य जनसभा के लिए सिंथेटिक सहित कबड्डी व हॉकी ग्राउंड जर्मन हैंगर पंडाल से सुसज्जित होंगे। पूरे पंडाल में 75 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी, जबकि ज्यादा भीड़ जुटने पर अलग से व्यवस्था भी रहेगी। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जिला प्रशासन, पुलिस और पार्टी के जिला पदाधिकारियों के साथ लुहणू में तैयार किए जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया और पंडाल तैयार करने वाले ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिए।