मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे और पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवसेना नेता (उद्धव गुट) संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के जीत का दावा किया है।
अजीत पवार को लेकर अटकलों पर शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी को विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 लोकसभा सीटें मिलेंगी। 2024 के आगामी चुनावों में महाविकास अघाड़ी की जीत होगी। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की कम से कम 110 सीटें घटेंगी।
वहीं, अजित पवार ने मंगलवार को भाजपा में जाने की अटकलों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी एनसीपी के लिए काम करते रहेंगे। एनसीपी में किसी तरह के मतभेद और उनके भाजपा से हाथ मिलाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। पवार ने कहा कि हम सभी (पार्टी विधायक) एनसीपी के साथ हैं। मैं जब तक जीवित रहूंगा, राकांपा के लिए काम करता रहूंगा।