BJP MLA wheelchair viral video : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी विधायक सीताराम द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को फोल्डिंग व्हीलचेयर प्रदान की गई। लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब व्हीलचेयर पर बैठते ही लाभार्थी अचानक दोनों पैरों पर खड़ा हो गया।
इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिसे चलने-फिरने में असमर्थ बताया जा रहा था, वह व्हीलचेयर मिलने के कुछ ही सेकंड बाद बिना सहारे खड़ा हो जाता है।
घटना के बाद लोगों के बीच कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोग इसे सिस्टम की लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक कार्यक्रमों में गलत सत्यापन का नतीजा मान रहे हैं। वहीं, विपक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो ने दिव्यांग सहायता योजनाओं की जमीनी हकीकत पर बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर दिया है।



