Ayodhya Crowd- नववर्ष से पहले आस्था की डोर खींच लाई भक्तों को अयोध्या, हनुमानगढ़ी में जनसैलाब

Ayodhya Crowd- नववर्ष के स्वागत से पहले राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। खासकर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

सुबह से ही लगी लंबी कतारें

नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करने की आस्था के चलते श्रद्धालु तड़के ही हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ और बढ़ती चली गई। मंदिर के बाहर कई सौ मीटर तक भक्तों की कतारें नजर आईं।

सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है और श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराए जा रहे हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। भक्तों का कहना है कि नए साल से पहले अयोध्या आकर हनुमानजी के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है और साल भर सुख-समृद्धि बनी रहती है।

बढ़ सकती है भीड़

प्रशासन के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles