Doda accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों से भरी गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का वाहन नियमित ड्यूटी के दौरान पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था, तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं।
घायलों को तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि देश ने अपने बहादुर सपूतों को खो दिया है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।



