नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर संकेत देती नजर आ रही है। दूसरी लहर का पीक निकलने के तीन महीने बाद भी बढ़ते संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक दिन में 46,164 नए मामले दर्ज किये गये, जबकि 607 लोगों की मौत हो गई। मसलन पिछले दो दिन में लगातार 20 हजार से भी ज्यादा दैनिक मामले बढकर सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले आने के बाद देश में अब तक आए हैं। जबकि 607 लोगों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से देश में 4,36,365 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं इस दौरान 34,159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद अब तक देश में उपचार के बाद 3,17,88,440 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब देश में सक्रीय मरीजों की संख्या 3,33,725 है, जिनका इलाज चल रहा है। एक दिन पहले बुधवार को बुधवार को कोरोना के 37,593 नए मामले आए थे, जबकि 648 लोगों की मौत हो गई थी और 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे।
केरल में फिर बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार
केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 31445 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,972 पर पहुंच गई।