लखनऊ। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को ऑर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से आग्रह किया है कि कल जिस तरह पंजाब प्रान्त के माननीय मुख्यमन्त्री कै. अमरिन्दर सिंह ने गन्ना किसानों के खरीद मूल्य को 325 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल किया है।
उसी तरह पंजाब सरकार के गन्ना किसानों के खरीद मूल्य में वृृद्धि को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार भी गन्ना किसानों की मांग के अनुरूप गन्ने का खरीद मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करे। और यदि ऐसा न कर सके तो पंजाब सरकार की तरह उत्तर प्रदेष सरकार भी गन्ना किसानों के खरीद मूल्य को बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल करे।
श्री तिवारी ने कहा है कि भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन में पहला स्थान है, और उत्तर प्रदेश में बिजली, पानी, खाद और मजदूरी की बढ़ी हुई कीमत के कारण यहां का गन्ना किसान आज भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनतापार्टी की सरकार सत्ता में आयी है तब से पिछले कई सालों से गन्ने के खरीद मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।
इसलिये अब गन्ना किसानों को लाभप्रद बनाने के लिये तत्काल गन्ने के खरीद मूल्य मेंं वृृद्धि करने की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार को करना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा है कि प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान न होने से गन्ना किसानों के सामने गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है और वे आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं अत: गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए।