लगता है चुनाव नहीं लड़ना चाहते कुछ विधायक -सुनील बंसल
लखनऊ। बीजेपी का चुनावी रथ किसी भी दिशा में डगमगाए नहीं इसके लिए बीजेपी सरकार और संगठन का प्रदेश नेतृत्वका क्षेत्रवार राह के कील-कांटे दुरुस्त में जुटा है। अवध के बाद ब्रज और कानपुर क्षेत्र की बैठक में भी विधायक और संगठन पदाधिकारियों के साथ गहन विचार मंथन हुआ। विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्र के बचे काम गिनाने के साथ अभी चल रही बिजली कटौती पर चिंता जताई तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने संगठन पदाधिकारियों को सलाह दी कि विधायकों के साथ समन्वय में जुटें। नए-नए टिकटार्थी तैयार न करें।मुख्यमंत्री के सरकार आवास पर शनिवार को पहले ब्रज क्षेत्र की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी थे। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि योगी ने सरकार द्वारा कराए गए प्रमुख कार्य, बड़ी योजनाओं का उल्लेख किया। कहा कि हर वर्ग के लाभ की तमाम योजनाएं हैं। अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इनसे जोड़ना होगा। उन्होंने विधायकों से क्षेत्रवार जानकारी मांगी तो उन्होंने अब तक कराए गए प्रमुख काम बताने के साथ मांग रखी कि अब जो शेष कार्य हैं, वह जल्द पूरे करा दिए जाएं। वहीं, अभी कोयले की कमी से सामने आई बिजली कटौती की समस्या कई विधायकों ने रखी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12-14 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। अब त्योहार लगातार हैं, इसलिए बेहतर हो कि शाम या रात में कटौती न हो। बिजली संकट को अस्थायी बताते हुए सीएम ने आश्वस्त किया कि यह समस्या जल्द दूर होगी। इसके अलावा जो भी काम बचे हैं, वह जल्द पूरे होंगे।