CWC के पूर्व अध्यक्ष की तलाश में प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज: कमलेश सिंह बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे हैं। मूल रूप से हंडिया निवासी कमलेश का हाल पता झूंसी बताया गया है। सीडब्लूडी का दफ्तर राजकीय बाल सुधार गृह परिसर में है। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती कौशांबी जनपद की रहने वाली है। युवती का कहना है कि उसका अपने पति से विवाद हो गया था।
उसने बेटी को पति के कब्जे से छुडा़कर अपने पास लाने की कोशिश की तो उसे सलाह दी गई कि वह बाल कल्याण समिति के सामने अपनी समस्या रखे तो जरूर कुछ हो सकता है। युवती का कहना है कि कुछ महीने पहले वह शहर आकर सीडब्लूसी के तत्कालीन अध्यक्ष कमलेश से मिली तो वह उसे बातों में उलझाकर यौन उत्पीड़न करने लगे। उसे पति से बेटी वापस दिलाने और मुकदमे का पूरा खर्च भी उठाने का भरोसा देकर शहर में अलग-अलग जगह पर कमरों में ले जाकर शारीरिक शोषण किया।युवती ने कोतवाली जाकर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने कमलेश के खिलाफ नामजद एफआइआर लिखी। कोतवाली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज करने के साथ ही उसका मेडिकल टेस्ट कराया। आरोपित कमलेश की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हें पहले भी एक बार सस्पेंड किया जा चुका है।