आतंकी संगठनों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के आमंत्रण पर अमेरिका, उजबेकिस्तान, रूस और ताजिकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार आज यहां क्षेत्रीय सुरक्षा डायलाग में हिस्सा लेंगे। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर पैदा हुई चनौतियों से लड़ने और अफगानिस्तान को मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद नामक इस बैठक की मेजबानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं। इस बैठक के लिए चीन और पाकिस्तान को भी न्योता दिया गया था, लेकिन इन दोनों देशों ने बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया।
चीन ने अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देते हुए दिल्ली में अफगानिस्तान पर आयोजित होने वाले एनएसए स्तरीय बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है। हालांकि, उसने संदेश दिया है कि वह किसी अन्य मौके पर अफगानिस्तान को लेकर भारत के साथ द्विपक्षीय या बहुपक्षीय वार्ता के लिए तैयार है। चीन का पिछलग्गू पाकिस्तान पहले ही इस बैठक में शामिल होने से इन्कार कर चुका है। ईरान, रूस, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान व किर्गिस्तान बैठक के आमंत्रण को स्वीकार कर चुके हैं।