प्रयागराज, संवाददाता। श्रीराम के बिन भारत की कल्पना असंभव है, उनके आदर्शों को आत्मसात कर केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों का उत्थान कर रही है। श्रीकटरा रामलीला कमेटी प्रांगण में मंगलवार को आयोजित स्मारिका विमोचन व सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि श्रीराम ने हर व्यक्ति को अपनाकर उसका उत्थान किया। उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का मूलमंत्र दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि त्रेता युग जैसी संकल्पना को साकार करते हुए श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। श्रीराम से जुड़े हर स्थल का विकास किया जा रहा है। श्रृंगवेरपुर में श्रीराम-निषादराज के गले लगते हुए प्रतिमा जल्द लग जाएगी। संगम से श्रृंगवेरपुर तक जल मार्ग से यातायात भी शीघ्र शुरू होगा। महर्षि भारद्वाज आश्रम को नया स्वरूप देकर उसे पर्यटन व आस्था का नया केंद्र बनाया जाएगा। अयोध्या से चित्रकूट तक चार लेन की सड़क व नदियों में पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डा. नरेंद्र सिंह गौर व सांसद केशरीदेवी पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार विकास का काम बेहतर कर रही है।