1800 पुलिसकर्मी लगाए गए
मेरठ : 11 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है 11 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ में पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले 9 नवंबर काे मेरठ के सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हाे गई हैं। सीएम के कार्यक्रम स्थल पर एक किमी के दायरे में फोर्स का पहरा रहेगा। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया की सुरक्षा की तैयारियां पूरी हैं।
जो धमकी भरा पत्र मिला है, उसकी जीआरपी भी जांच कर रही है। पुलिस ने अलग से जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 2 एसपी, 8 एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 45 इंस्पेक्टर/ थाना प्रभारी, 3 कंपनी पीएसी और 1200 पुलिस के सिपाही लगाए गए हैं। मंच के घेरे में अलग से सुरक्षा रहेगा। मुख्य गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास चेकिंग के निर्देश देते हुए सुरक्षा कड़ाई से लागू रहेगी। एक किमी के दायरे में भारी बंदोबस्त सुरक्षा के किए गए हैं। सीएम की सुरक्षा के लिए आज ही एटीएस और स्पेशल कमांडो कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लिए हैं। खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह, एडीजी जोन राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं।