नयी दिल्ली ! यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियां रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में जनता के पैसे से भीड़ लाने का आरोप लगाया है प्रियंका ने अलग मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ट्वीट किया है
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं, लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है दरअसल, प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया है, जिसमें महोबा में पीएम मोदी की 19 नवंबर की रैली के लिए 16 बसों के लिए सिंचाई विभाग की ओर से पैसा देने का जिक्र किया गया है इसके अलावा एक रिपोर्ट में पीएम के आजमगढ़ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 40 लाख रुपए की मांगे जाने की बात कही है ऐसी अन्य रिपोर्ट के जरिए प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है