रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर 24 स्थित सेंट्रल पार्क में सुबह बड़ा हादसा हो गया। परिवार के साथ सुबह पार्क में हर दिन की तरह टहलने गई 12 साल की लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। टहलते समय पार्क की रेलिंग को बाद लड़की चली गई, रेलिंग में उतरे करंट की चपेट में वह आ गई। पार्क में टहलने वाले अन्य लोगों को कुछ पता ही नहीं चल सका। करंट के मौके पर ही मौत होने के बाद पार्क में टहल रहे अन्य लोग सन्न हो गए। बेटी की मौत के बाद परिवार के लोगों का रोना पीटना शुरू हो गया। इसके बाद पार्क में टहल रहे लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्क के जिम्मदारों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग की।नया रायपुर के राखा थाना क्षेत्र के झांझ गांव निवासी 12 साल की नाबालिग कुमारी मोना पाल परिवार के साथ सेंट्रल पार्क में हर दिन टहलने जाती है। हादसे के बाद परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने विरोध में चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिवार के लोगों को साथ ग्रामीणों ने पार्क का मेंटेनेंस करने वाले ठेकेदार पर थाने में एफआइआर कराने की मांग की। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा पार्क की रेलिंग में उतरे करंट की जांच कराई जाए। अगर इसकी जांच नहीं होगी तो आगे इसी तरह से हादसे होते रहेंगे