प्रयागराज । एक ओर कड़ाके की ठंड है तो दूसरी ओर चोरों का खतरा भी। रात के अंधेरे में जब लोग घरों में रजाई, कंबल में दुबके रहते हैं तो चोरों का आतंक बढ़ जाता है। इन दिनों प्रयागराज में कुछ ऐसा ही हो रहा है। चोर रात के अंधेरे में अधिकांश ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं, जहां उन्हें ताला बंद दिखता है। ताला तोड़कर आलमारी और बक्सों में रखी नकदी, आभूषण आदि गायब कर देते हैं। ठंड बढ़ते ही चोरी का सिलसिला भी बढ़ने लगा है। शातिर चोरों ने शहर के जार्जटाउन मोहल्ले में मकान का ताला तोड़कर चोरी की, वहीं सिविल लाइंस में महिला वकील की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर सामान गायब कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।जार्जटाउन थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में राजेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले वह अपने पैतृक निवास जौनपुर चले गए थे। वहां से लौटे तो पता चला कि मकान का ताला टूटा हुआ है। भीतर कमरों में सामान बिखरा हुआ है। आलमारी और बक्से के ताले भी टूटे हैं। उसमें रखा करीब डेढ़ लाख के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद गायब हैं। इससे राजेंद्र कुमार परेशान हो गए। फिर उन्होंने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।