लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने बुधवार को तीन प्रत्याशियों की छठी सूची जारी करने बाद 12 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस लिस्ट में रायबरेली, चित्रकूट, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच और श्रावस्ती जिलों की विभिन्न सीटों के लिए टिकट फाइनल किए गए हैं। इस पहले पार्टी ने कुशीनगर की फाजिलनगर, लखनऊ की सरोजनीनगर सीट और कौशाम्बी की सिराथू सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की थी।