जम्मू । जम्मू संभाग के सांबा जिला में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में आ रहे तीन पाकिस्तानी तस्करों को ढेर कर दिया गया है। उनके कब्जे से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। सीमा सुरक्षा बल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। सीमा सुरक्षा बल की 48वीं बटालियन द्वारा आज यानि रविवार सुबह 10 बजे बीओपी गलार में पत्रकार वार्ता में घुसपैठ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवानों ने कुछ हलचल देखी। इस दौरान जब नाइट विजन दूरबीन से देखा गया तो पाया कि पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो उनको आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। उनके कब्जे से मादक पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए हैं। इसका वजन 36 किलोग्राम है और यह मादक पदार्थ हेरोईन बताई जा रही है। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए तीनों पाकिस्तानी तस्करों की पहचान की जा रही है।