वाशिंगटन । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। रविवार को इसकी जानकारी खुद ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का टेस्ट नेगेटिव आया है। ओबामा ने ट्वीट कर कहा, “मेरा अभी-अभी कोरोना का टेस्ट पोजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ दिनों से ही गले में खराश महसूस हो रही थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। डाक्टरों ने भी उनके कोरोना होने की पुष्टी की है। बराक ओबामा के कोरोना पोजिटिव होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं बराक ओबामा और उनके परिवार के साथ हैं कि वे कोरोना को मात देकर शीघ्र स्वस्थ हों।बराक ने इसी के साथ कहा कि मिशेल और मैं सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन तेजी से लगवाने के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के चलते ही मिशेल का टेस्ट नेगेटिव आया है। ओबामा ने इसके साथ ही लोगों को भी वैक्सीनेशन जल्दी से लगवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ये अब सबके लिए एक रिमाइंडर है यदि उन्होंने पहले से टीका नहीं लगवाया है। ओबामा ने कहा कि भले ही कोरोना मामले कम हो जाएं, लेकिन सबको टीका लगवाना चाहिए।कोरोना के मामले दुनियाभर में कम हो रहे हैं लेकिन चीन और हांगकांग में हालात फिर से खराब हो रहें हैं। चीन में बढ़ते कोविड मामलों का कारण ओमिक्रान है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 3 शहरों में लाकडाउन भी लगा दिया है। हालांकि कोरोना से निपटने के लिए चीन द्वारा जीरो कोविड पोलिसी भी अपनाई गई है। दूसरी ओर हांगकांग में भी कोरोना से हालात खराब हैं। वहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।