प्रयागराज । होलिका दहन के दिन से पहले ही अराजक तत्वों ने प्रयागराज में करेली क्षेत्र के करामत की चौकी इलाके में रखी होलिका में आग लगा दी। इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। होलिका पूरी जलती इससे पहले ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझा दी। पूछताछ में पता चला कि होलिका स्थल से करीब ही कूड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगी थी। आग बढ़कर होलिका तक पहुंच गई। फिर होलिका जलने लगी। रात करीब तीन बजे मोहल्ले के लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। मामला होलिका से जुड़ा होने के कारण सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ पहुंच गए और स्थिति को संभला। फिलहाल सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना जिस जगह घटना हुई है वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि होलिका पर लकड़ी और रखवाकर उसे बड़ा कर दिया गया है। तनाव जैसी कोई बात नहीं है। स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों को समझा दिया गया है कि अगर किसी ने जानबूझकर किया भी है तो उसकी अनदेखी कर नियत दिन होलिका दहन करें।मामला होलिका से जुड़ा होने के कारण सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ पहुंच गए और स्थिति को संभला। फिलहाल सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना जिस जगह घटना हुई है वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि होलिका पर लकड़ी और रखवाकर उसे बड़ा कर दिया गया है। तनाव जैसी कोई बात नहीं है। स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों को समझा दिया गया है कि अगर किसी ने जानबूझकर किया भी है तो उसकी अनदेखी कर नियत दिन होलिका दहन करें।वैसे भी खुफिया सूचना है कि होली पर अराजक तत्व माहौल खऱाब करने के लिए ऐसी घटनाएं कर सकते हैं इसलिए पुलिस अलर्ट है और साथ ही लोगों से भी शांति और सौहार्द बनाकर रखने की अपील की गई है। होली पर इस बार भी सुरक्षा बलों को जगह-जगह मुस्तैद किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाए।