उत्तर से लेकर दक्षिण तक गर्मी का रौद्र रूप जारी, कई राज्यों में हीटवेव
नई दिल्ली।उत्तर भारत में गर्मी ने तांडव मचा रखा है। भारतीय मौसम विभाग की ताजा अपडेट कहती है कि दिल्ली समेत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में लू चलने की संभावना है और इन राज्यों में पारा 40 से 44 डिग्री तक जा सकता है। इसलिए इन सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।
हीटवेव अब लोगों को करेगी परेशान
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत में चल रही हीटवेव अब लोगों को काफी परेशान करेगी।इसलिए सभी को काफी सचेत रहने की जरूरत है।जब भी घर से बाहर निकलें अपना सिर और शरीर ढंक कर निकलें।
हल्की बारिश के आसार
केरल और कर्नाटक में हल्की बारिश के आसार हैं। हिमाचल,उत्तराखंड ,जम्मू-कश्मीर में भी गर्मी का रौद्र रूप जारी है।लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के कुछ जिलों के साथ दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट ने भी अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र और अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की बात कही है।
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र ,तेलंगाना,सिक्किम पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तो वहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिम असम के आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। जिससे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।