नादौन। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को नौदान में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंग्रेज देश को छोड़कर चले गए परंतु उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ रही। नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की रही है, कांग्रेस हमेशा जाति धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है। जनता ने कांग्रेस को नकारा दिया है अब वही परिवार और पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक से दूसरे राज्य ने कांग्रेस की सफाई होती चली गई कांग्रेस कार्यकर्ता उस परिवार से दुखी होते चले गए। उन्होंने कहा कि राहुल विदेशों से यहां टूरिस्ट के तौर पर आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। दुनिया की 5 अर्थव्यवस्थाओं में भारत पहुंच गया है जिस देश ने हम पर राज किया आज हमने उसी देश को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ा है कोविड-19 के बावजूद अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के निर्णय के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।नीतीश कुमार के विपक्ष के एकजुट करने के प्रयासों पर अनुराग ने कहा कि वर्ष 2014 से ही हर बार यह लोग गठबंधन बनाते रहे हैं परंतु जनता ने भ्रष्ट लोगों को पूरी तरह से नकार दिया है और गरीब की भलाई करने वाले मोदी को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया। अनुराग ने कहा कि 2024 में पिछला रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपी नंबर 1 हैं और अरविंद केजरीवाल इस घोटाले के किंगपिन हैं। अनुराग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 15 प्रश्नों का उत्तर अभी तक नहीं दिया है। वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए हैं की कमीशन 2% से बढ़ाकर 12% क्यों की गई और यह पैसा किसकी जेब में गया, कितना पैसा केजरीवाल और सिसोदिया की जेब में गया, इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेके वाली सरकार बनकर रह गई। जिन कंपनियों को नोटिस दिया गया उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई। भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन करने वाले अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं। अनुराग ने कहा कि आप को तो सत्येंद्र जैन भी ईमानदार लगते थे परंतु 4 माह से जेल में हैं। इस घोटाले के सभी आरोपी कानून के तहत आने वाले समय में जेल में होंगे, क्योंकि सीबीआई इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।अनुराग ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने करोड़ों का घोटाला किया है और अब कांग्रेस तड़प रही है। उन्होंने कहा गांधी परिवार की इसमें क्या भूमिका है इसकी भी जांच हो रही है। गांधी परिवार को कांग्रेस बचाने का प्रयास कर रही है परंतु इस जांच में वह बचने वाले नहीं है।