लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 की परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पीजी के विभिन्न कोर्सों के साथ-साथ बीपीएड, एमपीएड, एमएड व एलएलएल की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने लॉगिन आइडी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लवि के परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4717 सीटों के साथ-साथ 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की भी हैं। इस बार परास्नातक में 28,138 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षाएं 10 से 17 सितंबर तक होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसका संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी वेबसाइट पर अपलोड है। प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट की दो फोटो कापी, पासपोर्ट साइज की फोटो चस्पा करके लानी होगी। एक कापी कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। इसके साथ ही दो नीले व काले प्वाइंट के पेन, मूल आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। बिना इन अभिलेख के प्रवेश परीक्षा में शमिल नहीं होने दिया जाएगा।
इन विषयों की तिथियां बाद में होंगी जारी : विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक एमए आचार्य, अरेबिक, अरब कल्चर, बिजनेस इकोनामिक्स, फ्रेंच, ज्योर्तिविज्ञान, पर्शियन, वेस्टर्न/कम्पोजिट हिस्ट्री, फिलासफी, पब्लिक पालिसी एंड गर्वनेंस, उर्दू, वूमेंस स्टडीज, मास्टर इन पापुलेशन स्टडीज, एमएससी इन मास काम, रेन्यूएबल एनर्जी, एमए-एमएससी योग की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां बाद में जारी की जाएगी।