प्रयागराज। अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले कांग्रेसी नेता रज्जू भैया उर्फ राजकुमार को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है। प्रयागराज शहर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ‘अंशुमन’ का कहना है कि राजकुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें राजकुमार अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग कर रहा था। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह अतीक और अशरफ की कब्र पर तिरंगा बिछा रहा है।
राजकुमार आजाद स्क्वायर वार्ड नंबर 43 से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था। उसने एक वीडियो में कहा था कि अतीक अहमद का योगी सरकार ने मर्डर कराया है। अतीक अहमद सांसद थे उन्हें राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाना चाहिए था। जब मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिला सकता है तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता।’
इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह दो कब्रों के सामने खड़ा है। उनमें से वह एक पर तिरंगा बिछाकर अतीक अहमद अमर रहें के नारे लगा रहा है। इस पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू ने माफिया अतीक पर जो बयान दिया है उस पर कार्यवाही की गई है। यह रज्जू का निजी बयान है, इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी भी वापस ले ली है।