मुंबई। मुंबई पुलिस ने गोरेगांव में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक भोजपुरी अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई जबकि तीन मॉडल को छुड़ाया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को गोरेगांव के एक आलीशान होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ जिसमें एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की इंफोर्समेंट सेल (प्रवर्तन प्रकोष्ठ) की एक टीम ने शाम को होटल के कमरे में छापा मारा। उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री उन तीन मॉडलों के एजेंट के रूप में काम कर रही थी जिन्हें बचाया गया था।
तीन दिन पहले भी हुआ था भंडाफोड़
अधिकारी ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा, अभिनेत्री हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओटीटी शो और एल्बम में भी दिख चुकी है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले इसी हफ्ते मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गोरेगांव में ही एक दूसरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में दो मॉडल को रेस्क्यू किया गया था जबकि एक 30 साल की महिला कास्टिंग डायरेक्टर को अरेस्ट किया गया था।