बरेली। यूपी के बरेली जिले के रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सेकंड डिवीजन पास हुए हैं। उन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। उनका कहना है कि बच्ची सीता और गरीब लोग उनकी प्रेरणा बने, जिस वजह से उन्होंने इंटरमीडिएट किया और अब वे एलएलबी करके मुफ्त में गरीब लोगों का केस लड़ेंगे।
पप्पू भरतौल का कहना है कि योगीराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरीके से नकल विहीन हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिसमें मेरी क्लास में 5 से 6 टीचर ड्यूटी पर तैनात रहते थे।
छात्रों को दिया ये संदेश
पप्पू भरतौल ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते दिन भर मुझे समय नहीं मिल पाता था, लेकिन रात में मैं गेस पेपर से पढ़ाई करता था, जिसके बाद आज मैं सेकंड डिवीजन पास हुआ हूं।
पप्पू भरतौल के तीन विषयों में कम नंबर आए हैं, जिसके लिए वे दोबारा से अपनी कॉपी की जांच कराने की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव से मांग करेंगे। वहीं सोशलॉजी में उनकी डिक्टेशन आई है। उनका कहना है कि जो बच्चे फेल हो गए हैं वे बिल्कुल भी निराश ना हों, तैयारी करें हो सकता है अगले साल और अच्छे नंबरों से पास हो जाएं।