लखनऊ। उमेशपाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद को निलंबित कर दिया गया है। अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाने पर डॉ. अखलाक के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा दो अन्य डॉक्टरों को भी निलंबित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर डॉ. अखलाक अहमद और अन्य दो डॉक्टरों के खिलाफ प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई की है। सोनभद्र के अन्य दोनों डॉक्टरों पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने और कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप थे। इस मामले में ब्रजेश पाठक का कहना है कि किसी भी अनैतिक कार्य में लिप्त होकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. अखलाक अहमद को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। उन पर उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप भी है। अखलाक को प्रयागराज की नैनी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।