धारवाड़। भाजपा की प्रचारक स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए पूछा कि क्या वे कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार तथा सिद्दारमैया के नंबर दो हैं। शेट्टार ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
ईरानी ने शेट्टार से पूछा कि क्या वह कांग्रेस नेताओं शिवकुमार या सिद्दारमैया के लिए नंबर दो हैं। उन्होंने कहा, “वह (शेट्टार) मुझसे उम्र में बड़े हैं। बेहद अनुभवी हैं। जब वह हमारे साथ थे, तो हमने उन्हें सम्मान दिया। उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। आज मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आप किसके नंबर दो हैं शिवकुमार जी के या श्री सिद्दारमैया जी के?”
उन्होंने कहा, “इससे दुख होता है और लोग नाराज होते हैं। मंच पर और मंच से बाहर कई लोग हैं, जिन्होंने उन्हें (शेट्टार) को सम्मान दिया है। सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद उन्होंने समाज में सम्मान प्राप्त किया और आज, लालच की खातिर उन्होंने अपनों को छोड़ दिया और एक परायी पार्टी (कांग्रेस) में चले गए।” ईरानी ने कहा कि जो लोग अपने धर्म, परिवार या विचारधारा के प्रति वफादार नहीं हो सकते, वे कभी भी जनता के प्रति वफादार नहीं होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कुछ दिन पहले हमारी पार्टी के एक नेता (शेट्टार) ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा और दूसरे खेमे (कांग्रेस) में चले गए। जनता सब कुछ जानती है। मैं हुबली-धारवाड़ के लोगों को बताना चाहता हूं कि जो लोग अपने धर्म, परिवार के नहीं हो सकते वो कभी भी जनता के नहीं हो सकते हैं।” गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है और मतगणना 13 मई को होगी।