New Delhi-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, उनकी नेतृत्व क्षमता और 10 साल के उनके कार्य से देश के विकास और विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि वह इस समय देश को विकास और जन कल्याण के पथ पर ले जाने वाले सबसे उपयुक्त नेता हैं। श्री मोदी को नवनिर्वाचित राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए पुराने संसद भवन में आयोजित बैठक में कहा गया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राजग की लगातार तीसरी जीत श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यों और प्रधानमंत्री के दिन रात के अथक परिश्रम का परिणाम है। राजग नेताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान मोदी सरकार के बारे में जो अनर्गल बातें फैलाई गयी उसे जनता ने नकार दिया। उन्होंने श्री मोदी को बिना शर्त के पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का संकल्प करते हुये विश्वास जताया कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और सबके साथ और सबके विकास की श्री मोदी की सोच के साथ भारत विकसित राष्ट्र का लक्ष्य भी हासिल करेगा। बैठक में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि राजग सरकार का राष्ट्रीय और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के बीच समुचित संतुलन के साथ देश को प्रगति के पथ पर ले जायेगी। श्री कुमार ने प्रधानमंत्री के हर काम और हर बात का समर्थन देने के अपने पार्टी के वायदे को दोहराते हुये श्री मोदी को प्रधानमंत्री चुने जाने का अनुमोदन किया और विश्वास जताया कि बिहार का बाकी बचा काम भी उनके शासन में पूरा कर दिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा, “ आप (श्री मोदी) शपथ लेंगे तो हम आप के साथ होंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में काम करेंगे।” श्री नायडू ने कहा कि वह चार दशक से राजनीति में हैं और बहुत सारे नेता से मिले हैं। लेकिन पूरे विश्व में श्री मोदी ने भारत को गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा, “ विश्व में गौरव दिलाने का पूरा श्रेय श्री मोदी को दिया जा सकता है। देश के लिए यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।”
Also Read- Madhya Pradesh- भीषण गर्मी में भट्टी की तरह तप रहे सभी इलाके, ग्वालियर-चंबल में आज लू का रेड अलर्ट
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और राजग के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। श्री मोदी वर्ष 2047 तक भारत काे विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। बैठक में श्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है। लेकिन आज 10 साल बाद श्री मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है।
Also Read- Gaza-गाजा में स्कूल पर इजरायली बमबारी में 30 की मौत