Vaishno Devi Yatra Landslide – जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब 8:50 बजे कटरा के पास बाणगंगा क्षेत्र में भारी भूस्खलन के चलते 4 श्रद्धालु घायल हो गए और कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा गुलशन का लंगर के पास हुआ, जहां भारी मूसलधार बारिश के चलते चट्टानें खिसक गईं। मौके पर मौजूद बचाव दलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बाकी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल पुराने मार्ग से यात्रा न करें और अधिकारिक अपडेट का इंतजार करें।