Trump personal grudge against India: भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने को अमेरिकी सांसद ने बताया ‘व्यक्तिगत नाराजगी’

Trump personal grudge against India: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए जाने को लेकर अब अमेरिका के भीतर ही सवाल उठने लगे हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद **रो खन्ना** और दो पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने इस कदम को ट्रंप की *व्यक्तिगत नाराजगी* करार दिया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रंप की नीतियां भारत-अमेरिका की दशकों पुरानी **रणनीतिक साझेदारी** को कमजोर कर रही हैं। रो खन्ना का कहना है कि भारत और अमेरिका दोनों लोकतंत्रों के बीच जो विश्वास और सहयोग वर्षों में बना है, उसे किसी एक व्यक्ति के “अहंकार” की वजह से नुकसान नहीं होने दिया जा सकता।

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे ऊंचे टैरिफ से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि रक्षा, तकनीक और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत-अमेरिका के साझा हितों पर भी असर पड़ सकता है।

Related Articles