Prayagraj News-मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) प्रयागराज में विद्युत अभियंत्रण विभाग के संकाय सदस्य डॉ. एम. वेंकटेंश नायक को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, विगत कुछ समय से डॉ. नायक पर विभाग में सहयोग न करने, विभागाध्यक्ष और अन्य संकाय सदस्यों से लगातार विवाद एवं तर्क-वितर्क करने, और अनुशासनहीन व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं। विभागीय बैठक के दौरान वे बिना पूर्व सूचना के पेन कैमरे से रिकॉर्डिंग करते पाए गए, जिसके बाद सभी संकाय सदस्यों—जो विभिन्न सामाजिक और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से आते हैं—ने उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रतिवेदन दिया।
मध्यस्थता की सभी कोशिशें असफल रहीं। बताया गया कि डॉ. नायक संकाय सदस्यों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। छात्रों की सुरक्षा और विभागीय माहौल को देखते हुए प्रशासन ने निलंबन का निर्णय लिया।
इससे पूर्व भी डॉ. नायक के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगे थे, जिनमें महिला छात्रों की शिकायतें, पूरी कक्षा द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत, महिला छात्रों के प्रति पक्षपात, परीक्षा प्रकोष्ठ में जबरन प्रवेश, संकाय प्रभारी से झगड़ा, तथा सीसीएस नियमों के उल्लंघन जैसे आरोप शामिल हैं।
अगस्त माह में गठित फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, जिसे आगामी प्रशासकीय परिषद की बैठक में विचारार्थ रखा जाएगा।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Azam Khan statement- आजम खान ने BSP में जाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, कहा– “5 साल जेल में रहने के कारण रहा पूरी तरह आउट ऑफ टच