नयी दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमन ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीश रोहिंगटन फली नरीमन को न्यायिक प्रणाली के मजबूत स्तम्भों में से एक करार देते हुए गुरूवार को कहा कि न्यायमूर्ति नरीमन के पेशेवर जीवन में कई और अध्याय अभी लिखे जाने बाकी हैं।
अंतिम कार्यदिवस होने के कारण पुरातन न्यायिक परम्पराओं के अनुरूप न्यायमूर्ति नरीमन आज मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शामिल थे। इस अवसर पर सीजेआई ने कहा कि न्यायमूर्ति नरीमन की सेवानिवृत्ति के साथ उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह इस न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाले शेरों में से एक को खो रहे हैं।