लखनऊ। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई 68वीं बोर्ड बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के क्रियान्वयन के लिए सिक्योरिटाइजेशन के आधार पर बैंको से ऋण प्राप्त किए जाने पर यूपीडा ने सहमति जताते हुए स्वीकृति दी।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अपने अन्तिम दौर में है, परियोजना के लिए कुल भूमि के सापेक्ष अब तक 6800 हेक्टेयर से अधिक यानि की 93 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। निदेशक मण्डल को बताया गया कि पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए सरकार की ओर से यूपीडा को अधिकृत किया गया है।
अवस्थी ने बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। 70 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।