लखनऊ। भगवान महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली प्रदेश की कुशीनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का नया रनवे बन बनने को तैयार है। उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर प्रदेश के सबसे लम्बे रनवे वाला एयरपोर्ट है। पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण करेंगे।कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला (3.2 किमी लंबा व 45 मीटर चौड़ा) एयरपोर्ट है। इसके रनवे की क्षमता 8 फ्लाइट (चार आगमन व चार प्रस्थान) प्रति घंटा है। इस एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यहां दिन ही नहीं रात में भी उड़ान संभव रहे। इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है और इसकी पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 की है। इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए पांच मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। प्रदेश सरकार ने दस अक्टूबर 2019 को इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी को हैंडओवर किया।