प्रयागराज । होने वाले आगामी विधान सभा के चुनाव समर में सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अपने पिछले 4.5 साल के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करने वाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के राज से पहले रात में दुष्कर्म की पीड़िता का शव जलाने, श्मशान व महामारी में घोटाले, गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने, किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई।
सपा की हर टिप्पणी का जवाब भाजपा के मंत्री, पदाधिकारी दे रहे हैं। अखिलेश यादव के इस सवाल पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने प्रयागराज प्रवास के दौरान टिप्पणी की। कहा कि सपा का एक दुष्कर्म का आरोपित मंत्री जेल में है। अपनी सरकार में रामपुर वाले मंत्री गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने के अपराध में जेल में हैं। उनके दुलारे बेटे ने जाली दस्तावेज के आधार पर प्रदेश के सर्वोच्च सदन और जनता को गुमराह किया और उसकी विधायकी रद की गई।