पुणे से लखनऊ के कनेक्टिंग विमान का किराया इस वक्त 31 हजार, तेजस में 100 तक वेटिंग
लखनऊ । त्योहार पर घर आने के लिए 30 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच विमान और ट्रेनों की एक-एक सीटों के लिए मारामारी मची है। मांग बढ़ने से जहां विमान का किराया सातवें आसमान तक पहुंच गया है। वहीं तेजस और शताब्दी जैसी डायनॉमिक फेयर वाली ट्रेनों में भी वेटिंग आ गयी है। लोगों को क्लोन स्पेशल ट्रेनों के तत्काल कोटे से सीट हासिल कर अपने घर वापस आने की उम्मीद है।
पुणे से लखनऊ के बीच सीधी विमान सेवा न होने के कारण इसका सीधा असर वहां से आने वाले सैकड़ों यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। कनेक्टिंग विमान से लखनऊ आने के लिए उनको 31 हजार रुपये तक किराया देना पड़ रहा है।दिल्ली से लखनऊ के लिए न्यूनतम किराया आम दिनों में जहां दो हजार रुपये के करीब रहता है। वहीं इंडिगो एयरलाइन का 31 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ का न्यूनतम किराया 4300 रुपये है। जबकि रात आठ बजे लखनऊ आने वाले विमान 6ई-2006 का किराया 8133 रुपये है। मुंबई से 30 अक्टूबर को न्यूनतम किराया पांच हजार रुपये से बढ़कर 8463 रुपये हो गया है। जबकि सबसे अधिक किराया विमान 6ई-832 का 9356 रुपये है। कोलकाता से लखनऊ का विमान का किराया 5717 से 6663 रुपये के बीच चल रहा है।