नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटे में देश में 12 हजार 830 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, वही 446 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया कि इस जानलेवा वायरस से 14,667 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।
हालांकि, अब कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा कम दर्ज हो रहे हैं। बता दें कि बीते दिन 14,313 कोरोना वायरस के मामलों के साथ 549 मौतें दर्ज हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 13,543 लोग रिकवर भी हुए थे। अबतक देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,59,272 पहुंची है, जो कि 247 दिनों में सबसे कम है। वहीं कुल 3,36,55,842 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 3,36,55,842 पहुंच चुका है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 पर है। वहीं देश में वैक्सीनेशन भी काफी रफ्तार से हो रहा है। अबतक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,14,40,335 पहुंच गया है।