ठंड के साथ बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर
नई दिल्ली । उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर ठंड बढ़ने के साथ ही बढने लगा है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार सुबह को स्माग काफी ज्यादा था, जिस वजह से सड़कों पर ड्राइव करते समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई लेवल कल की तुलना में अधिक दर्ज किया गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में एक्यूआई स्तर बढ़ा है यूपी और दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर स्तर पर रिकार्ड किया गया है।
सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक्यूआई लेवल 453 दर्ज किया गया है। इसी तरह से जहांगीरपुरी में 449, बवाना में 405, सीआरआरआई मथुरा रोड पर भी एक्यूआई गंभीर स्तर पर रहा, यहां एक्यूआई लेवल 371 दर्ज किया गया। इसके अलावा चांदनी चौक में 426, आईजीआई एयरपोर्ट में 388, इभास दिलशाद गार्डन में 360, आईटीओ में 406, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई लेवल 402 दर्ज किया गया है।