प्रतापगढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में कुंडा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस इस गंभीर प्रकरण की जांच कर रही है। हथिगवां थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव निवासी सीतापति पत्नी राजकुमार की जमीन का गांव की उर्मिला देवी पत्नी कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार पुत्र राज किशोर, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्यामलाल, राम नरेश विश्वकर्मा पुत्र वासुदेव, शैलेंद्र यादव पुत्र अमृत लाल के नाम पर 8 फरवरी 2021 को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया गया।
इस बात की जानकारी जब सीतापति को हुई तो वह परेशान हो उठी। पता करने पर इन पांच लोगों का नाम सामने नहीं आया। पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश कुंडा पुलिस को दिया। कुंडा पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना समेत धाराओं में मुकदमा लिख छानबीन शुरू कर दी।